कायस्थ समाज द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 79 मरीजों ने करायी जांच
नोएडा : कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर तथा नोएडा लोकमंच द्वारा संयुक्त तत्वाधान में 17 सितंबर रविवार को नोएडा दवा बैंक सेक्टर 12 में एक विशाल चिकित्सा तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 01बजे तक किया गया।
शिविर में सांसद डॉ महेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया और शिविर में आए लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिंहा भी आये।अनेक कायस्थ सदस्यों के साथ वरिष्ठ कायस्थ एस सी श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे व शिविर की सफलता के लिए सहयोग दिया।
शिविर में कुल 79 मरीजों ने जांच करवाई।फिजिशियन, महिला रोग व बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी के लिए फिजियोथैरेपिस्ट तथा खून आदि की जांच के लिए भी टीम उपलब्ध रही। नोएडा दवा बैंक के फिजिशियन डा राजेन्द्र प्रसाद, होम्योपैथ डा वर्षा दीक्षित ने भी मरीजों को सेवा दी। चिकित्सकों द्वारा बताई गई सभी दवाइयां दवा बैंक से निशुल्क वितरित की गईं। दवा बैंक नोएडा निवासियों के लिए निशुल्क दवा का एक केंद्र बन चुका है जहां पूरे शहर से लोग अपने घर में बची हुई दवाइयां देते हैं और जो दवाई खरीदने में असमर्थ होते हैं उनको दवाई मुफ्त दी जाती हैं।
कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर सदैव सामाजिक हित के कार्यक्रमों में अग्रणी रहती है। शिविर में महेश सक्सेना श्रीमती लीका सक्सेना, श्रीमती इंदिरा चौधरी, मनीषा श्रीमती विभा बंसल, विक्रम श्रीवास्तव एस. सी. श्रीवास्तव,अवधेश सक्सेना ,आर एन श्रीवास्तव आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।