धूमधाम से मनाया गया तीज उत्सव
नोएडा
लायंस क्लब नोएडा द्वारा 22 अगस्त को *तीज उत्सव* बहुत ही धूमधाम से सेक्टर 49 के कम्युनिटी सेंटर में मनाया गया
। कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही मधुर स्वर में लायन लीना चौहान ने गणेश मंत्र, गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र से की. संपूर्ण कार्यक्रम 'शिव पार्वती आराधना' शीर्षक के अंतर्गत किया गया, जिसमें उनकी आराधना करते हुए लायन लेडीज ने सुंदर वंदना प्रस्तुत की। धीरे-धीरे सारा वातावरण पवित्र सकारात्मक ऊर्जा के साथ भक्तिमय हो गया।
तीज का प्रतीक है हरा रंग और इस को ध्यान में रखते हुए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
धीरे-धीरे रुख हुआ बॉलीवुड संगीत की ओर, क्लब की अध्यक्षा लायन पूनम गुप्ता ने अपनी सुरीली आवाज में ' ठंडी हवा काली घटा ' गीत प्रस्तुत किया, जिस पर सभी लायन लेडीज से नृत्य सहयोग देकर समां बांध दिया। लायन अन्नू गुप्ता और लायन सीमा गर्ग ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुति देकर इस आयोजन को चार चांद लगा दिए। करीब 1 घंटे के रंगारंग कार्यक्रम से संपूर्ण सदन मंत्रमुग्ध हो गया।
अंत में लायन आर. एन. श्रीवास्तव ने बहुत ही सुंदर शब्दों में वोट ऑफ़ थैंक्स दिये और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाया।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।