* सेक्टर 122 में प्यासों के लिये शुद्ध शीतल पेयजल की हुई व्यवस्था*
नोएडा : प्यासे को पानी पिलाना समाज सेवा का सबसे बड़ा धर्म है. सेक्टर 122 के गेट नम्बर 2 पर 1000 लीटर की पानी टंकी आर ओ एवं एक वाटर कूलर लगाया गया है.
डॉ उमेश शर्मा बताते हैं कि इस वाटर कूलर के लिए *श्रीमती कृष्णा शर्मा * जो यहाँ रहती नहीं है पर अपने बेटे * गजेंद्र शर्मा* बी 225 से मिलने के लिये कभी कभार आती रहती हैँ. कुछ दिन पहले जब वे सेक्टर में मिलने के लिये आयी हुई थी तो एक प्यासा मजदूर पानी मांगने बी 225 पर आया. कृष्णा जी को लगा की सेक्टर में सफाई कर्मी एवं काम करने वाली महिलाओ के लिये सेक्टर 122 में शुद्ध जल की व्यवस्था होनी चाहिए. कृष्णा जी ने अपने बेटे गजेंद्र के सामने अपनी इच्छा व्यक्त की और उसका परिणाम है कि नोएडा के सेक्टर 122 में पहली वार गेट पर शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है. कूलर , आर ओ इत्यादि का शुभारम्भ कृष्णा जी के उपस्थिति में की गई.
इस मौके सेक्टर के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, आकाश अग्रवाल,
बलराम बंसल उपस्थित रहे. आवासीय कल्याण पारिषद के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा इस अवसर पर बताया कि मैं उनकी भावना के लिए सेक्टर 122 की ओर सराहना करता हूं, और मैं उनकी उदारता के लिए वास्तव में आभारी हूं. उनकी मदद गरीबों के लिये बहुत मायने रखती है और सेक्टर 122 के निवासी इसे कभी नहीं भूलेगा .