प्रोग्राम लैंडिंग हैंडस फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 122 में आयोजित किया गया *सीडबॉल बनाने और टाइल पेंटिंग*

 


नोएडा :

पर्यावरण को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक पहल के रूप में सेक्टर 122 में बच्चों, महिलायें  एवं निवासिओं के लिए ' *सीड बॉल्स मेकिंग* ' गतिविधि एवं  *टाइल्स पेंटिंग*  का आयोजन किया गया. 

आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या संसाधनों पर दबाव पैदा कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप कई पर्यावरणीय समस्याएं उत्पन्न हुई हैं. वन का क्षेत्रफल  घट रहा है और पर्यावरण का हरित तत्व दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं. इन गतिविधियों का उद्देश्य  सेक्टर 122 के निवासियों को पर्यावरण और इसके संरक्षण के बारे में जागरूक करना था.

 उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के बीज - करेला, सेम फली, सेम फली, शिमला मिर्च, वैगन, तोरी,साग,मिर्च,गाजर से करीब 100 सीड्स बॉल मिट्टी, कम्पोस्ट और सब्जियों के बीजों को मिलाकर सीड बॉल्स बनाए गए.

बच्चों ने वातावरण के बिषय  को  दर्शाते  हुये  बहुत  सुंदर एवं  उदेश्यपूर्ण टाइल्स पेंटिंग  में व्यस्त रहे तथा सीड्स बॉल  बना  कर घर भी ले गये.

बच्चे ज्यादातर अपने दादा-दादी के साथ  आये  थे. कार्यक्रम ख़ासकर बच्चों के लिये बहुत हीं उत्तम रहा. 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन