लायंस क्लब नोएडा ने लगाया विशाल मोतियाबिंद शिविर





 

नोएडा 

लायंस क्लब नोएडा द्वारा आंखों की मुफ्त जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन आज 22 जनवरी  को ग्राम सदरपुर के बरात घर में आयोजित किया गया।

 कैंप में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से अनेक लोगों ने आंखों की जांच करवाई। जरूरतमंद लोगों को यथार्थ हॉस्पिटल के सौजन्य से सभी मरीजों की शुगर जांच तथा ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इसके बाद मरीजों की आंखों की जांच की गई और उनके आंखों के व्याधि के अनुसार दवाई दी गई। जिन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की के लिए पाया गया उनको लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद के चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए गाजियाबाद पहुंचाने का प्रबंध लायंस क्लब नोएडा द्वारा किया गया।

 इस कैंप में 109 व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें से 21 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए गए जिन्हें आज ही गाजियाबाद में लायंस आई हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा। कल इनका ऑपरेशन होने के उपरांत इनको वापस नोएडा पहुंचा दिया जाएगा। कैंप में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में सहयोग दिया तथा मरीजों का मार्गदर्शन करते देखे गए। कैंप में अध्यक्ष ला रचना यादव, कोषाध्यक्ष ला दीप्ति वार्ष्णेय, ला उमेश कुमार, ला आर एस यादव, ला मान सिंह चौहान, ला मुकुल बाजपेई, ला डा निमेश कुमार, ला आईआर छाबड़ा, रामवीर शर्मा  तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। लायंस गाजियाबाद स्थित लायंस आई हॉस्पिटल पूर्ण रूप से आधुनिक तकनीक व मशीनों से सुसज्जित हॉस्पिटल है जिसमें प्रतिवर्ष कई लाख मरीजों की निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा की जाती है।

इस शिविर में हरौला बरौला सदरपुर छलेरा खोड़ा अग्गापुर से काफी लोगों ने इस शिविर में पहुंच कर निशुल्क सेवा का लाभ उठाया। इस शिविर में नेत्र में मोतियाबिंद की जांच के अलावा सामान्य एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा आए रोगियों की निशुल्क जांच की गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल