नवरत्न शीत कवच अभियान पहुंचा सेक्टर 16 की जे जे कॉलोनी में, बच्चों के खिले चेहरे

 

 नो





एडा                                    

*नवरत्न फाउंडेशन्स* एवं लेडीज क्लब, क्लब 26 द्वारा आर्थिक रूप कमज़ोर एवं वंचित वर्ग के स्कूल जाने वाले बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु गत एक माह से चलाये जा रहे *नवरत्न शीत कवच अभियान* में आज नोएडा के सेक्टर 16 की झुग्गी बस्ती के नेताजी सुभाष बोस कॉलोनी के रीता विद्या मंदिर में बस्ती के 150 स्कूली छात्रों को गर्म स्वेटर वितरित किये गए. इसके साथ नवरत्न महिला शिक्षा केंद्र ने पढ़ने वाली 15 महिलाओं को भी गर्म कार्डिगन प्रदान किये गए.

कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को उपहार स्वरुप मिले स्वेटर्स से उनकी खुशी देखते बनती थी. लेडीज क्लब की उपस्थित सदस्य श्रीमती अनीता भालवर, सुजाता गोयल, बीनू केसरी एवं स्नेह लता जैन ने बच्चों के सँग घुलमिल कर बहुत सारी सेहत और शिक्षा के बारे में ज्ञान बाटां और नवरत्न के उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने भी अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया.

नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के तहत  विभिन्न   स्कूलों के 1700  बच्चों को स्वेटर प्रदान किये जा चुके हैं और शीघ्र ही हमारे निर्धारित लक्ष्य 2000 को प्राप्त कर लेंगे.

आज के इस वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता विद्या मंदिर के समन्वयक ब्रह्म पाल एवं अजय मिश्रा, राकेश यादव का अहम योगदान रहा.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद