रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव 2 अगस्त को तालकटोरा मैदान में आयोजित किया जाएगा : रामदास आठवले


कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे एवं मुख्य  अतिथि के रूप में नितिन गडकरी उपस्थित रहेंगे

नई दिल्ली  

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ.) के तत्वाधान में आगामी २ अगस्त को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर  विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।  कार्यक्रम का शुभारंभ  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी करेंगे ,जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में भारत सरकार के परिवहन एवं भूतल मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में आजादी को लेकर महत्वपूर्ण एवं गौरवशाली योगदान दिए जाने वाले शहीदों को श्रदांजलि देने के साथ ही देश के गौरवशाली इतिहास के साथ संविधान निर्माता ड़ॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार रामदास आठवले  ने पत्रकारों से वार्ता करते समय बताया कि देश की आज़ादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अतुलनीय योगदान रहा है। 

आजादी ७५ वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में पूरे देश में वृहद रूप से उत्सव मनाया जा रहा है , इसी कड़ी में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया भी उत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर   रही जिसके तहत आगामी २ अगस्त को सायं ४ बजे तालकटोरा स्टेडियम में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।

 कार्यक्रम में  देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डालने के साथ ही  आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनायों का स्मरण किया जायेगा व उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की जाएगी  ।

आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रामदास अठावले जी ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बाबा साहेब के सपनो का भारत साकार हो रहा है और यह हम सब देशवासियों के लिए गर्व की बात है ! श्री आठवले ने यह भी कहा की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया देश के वंचित व शोषित बहुजन, अलप्संख्यक किसान मजदूर , सभी वर्गों को न्याय दिलाने  का काम कर रही है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह सपना साकार हो रहा है। 

रामदास आठवले ने कहा कि केंद्र की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम जन को भी मिल रहा है  और देश श्रेष्ठ भारत निर्मित होने के पथ पर निरंतर अग्रसर है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा