25 महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये
नवरत्न फाउंडेशन्स के नोएडा गाँव सर्फाबाद में स्थित *श्रीमती सोनिया कोहली महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र*
नोएडा
नवरत्न फाउंडेशन्स के नोएडा गाँव सर्फाबाद में स्थित श्रीमती सोनिया कोहली महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में करीब 25 महिला प्रशिक्षुओं को छ: माह प्रशिक्षणका पूर्ण होने पर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. प्रमाण नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने प्रदान किये. कार्यक्रम का संचालन केंद्र की संचालिका एवं ट्रेनर प्रमिला पाण्डे ने किया.
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने अपने कोरोना काल के अनुभव भी बाटें और बताया कि इस महामारी के बावजूद प्रमिला जी ने उनका हौंसला बढाया और प्रशिक्षण जारी रखा जिससे यह तय समय पर पूरा हो पाया.
अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस बैच में कुछ पोस्ट ग्रेजुएट महिलाओं ने भी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने को हुनरमंद बनाया जिससे हमे लगा कि हम अपने नारी सशक्तिकरण के अभियान ‘अस्तित्व’को सही रूप में क्रियान्वयन कर पा रहे हैं.
अशोक श्रीवास्तव ने यह प्रशिक्षुओं को आश्वासन दिया कि जो भी महिला नौकरी करना चाहेगी उसके रोज़गार के लिए हम पूर्ण प्रयास करेंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद सभी उपस्थित महिलाओं ने लिया.