आठवले ने की ज्योतिबा फुले एवं अन्नाभाऊ को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग
गृहमंत्री अमित शाह से मिले केंद्रीय राज्य मंत्री
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 8 से 10 सीटों पर पार्टी की मजबूत स्थिति होने पर चर्चा
नई दिल्ली:
रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आ.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट की। आठवले ने बैठक के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले एवं अन्नाभाऊ साठे को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की । चर्चा में आठवले ने आगामी उ.प्र. विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आ.) के लिए आठ से दस सीटों की माँग की।
वार्ता में आठवले ने अन्नाभाऊ साठे जी व महात्मा ज्योतिबा फुले जी को मरणोपरांत “भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की। अन्नाभाऊ साठे मराठी साहित्य व कला-जगत के शिखर पुरुष, समाज सुधारक एवं क्रांतिकारी कवि थे। महात्मा ज्योतिबा फुले ने भी समाज में एक अनुकरणीय भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि ज्योतिबा फुले भारतीय समाजसुधारक, समाजसेवी, लेखक व दार्शनिक थे। अत: अन्नाभाऊ साठे जी एवं ज्योतिबा फुले के देशहित में किए गए योगदान के कारण ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग प्रासंगिक हो जाती है।
आठवले ने उ.प्र. में पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता की चर्चा की। श्री आठवले के अनुसार उ.प्र. में दलितों के अधिकारों व उन्हें न्याय दिलाने हेतु रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आ.) निरन्तर संघर्ष कर रही है। अत: पार्टी की उ.प्र. में मजबूत स्थिति को देखते हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन में सम्मिलित होने का आरपीआई(आ) को अवसर मिलना चाहिए।