*सेक्टर १२२ में लेडीज़ क्लब ने धूमधाम से मनाई - डांडिया नाइट *
नोएडा
सेक्टर १२२ की महिलाओं ने हर साल की तरह इस साल भी लेडीज़ क्लब के निर्देशन में बड़ी धूमधाम से कम्यूनिटी सेंटर में कल शाम को कोविड नियमों का पालन करते हुए बड़े उल्लास और उमंग के साथ डांडिया नाइट मनाया।
आयोजन की शुरुआत गणेश वन्दना एवं माता रानी की ज्योत प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात् महिलाओं और बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें विशेष रूप से महिलाओं का धमाल गरबा नृत्य, बच्चों का मनोहारी नृत्य और मधुर गायन शामिल रहा।सभी महिलाओं और बच्चों का ड्रेस वाक़ई बहुत ही मनमोहक था।इसमें कुछ दिव्यांग बच्चों ने भी नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में कपड़े , विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट वयंजन , आइस क्रीम , गेम्स, इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे जिसका सबों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया।
आयोजन की समाप्ति देखने लायक़ थी जहां की सारे लोग क्या महिलायें, क्या पुरूष, क्या बच्चे, सबों ने एक साथ नृत्य किया। इस कार्यक्रम में क़रीब २००-३०० लोगों ने हिस्सा लिया और सबमें काफ़ी उत्साह दिखा।
कार्यक्रम के संयोजन में रश्मि प्रसाद, रिया मंगला, शशि गुप्ता, के साथ साथ सभी महिलाओं का आपसी सहयोग एवं सामंजस्य सराहनीय रहा।