कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने निकाला कृषि कानून के विरोध में जुलूस
काले कृषि कानूनों के विरुद्ध संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद का पूरे भारत में असर
नई दिल्ली : आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की उतरी पूर्वी दिल्ली जिला के सीमापुरी जैन मंदिर में जुलूस निकाल कर कुछ समय रोड को जाम लगाए जुलूस पूरे इलाके में गली गली में गया और फिर रोड को कुछ समय जाम भी किया । इसका नेतृत्व कॉमरेड अवसार अहमद , जिला सचिव,उतरी पूर्वी दिल्ली जिला सीपीआई ,राज कुमार,सह सचिव, आर .पी .अतरी, पुतु लाल, कलीमुद्दीन,साजिद इदरीशी आदि ने किया।
बबन कुमार सिंह कार्यालय सचिव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिमी दिल्ली जिला भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कर्मपूरा जिला कार्यालय के पास भारत बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन को कॉमरेड शंकर लाल,जिला सचिव ,सीपीआई पश्चिमी दिल्ली आदि ने संबोधित किया।
इसी तरह उतरी दिल्ली जिला के घंटा घर चौक पर एक विरोध प्रदर्शन किया गया । इस विरोध प्रदर्शन को कॉमरेड विवेक श्रीवास्तव,जिला सचिव,संजीव कुमार राणा,सह सचिव ,जय प्रताप ,राम कुमार आदि ने संबोधित किया।
इसी तरह दक्षिणी दिल्ली जिला के तुगलकाबाद भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ब्रांच के कॉमरेड विक्की शुक्ला व अन्य साथियों ने संबोधित किया ।