*प्रवेक कल्प एवं नवरत्न फाउंडेशन्स के निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप में 250 लोग लाभान्वित *

 नोएडा 

प्रवेक कल्प आयुर्वेदिक  संस्थान, नवरत्न फाउंडेशन्स एवं क्लब 26 के सयुंक्त तत्वावधान तथा अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से क्लब 26 कर प्रांगण  में नोएडा के युवा विधायक  पंकज सिंह एवं क्लब 26 के अध्यक्ष राकेश खोसला जी ने सयुंक्त रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, घरेलु कामगार एवं सहायकों के लिए आयोजित निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप  का रिबन काट कर उद्घाटन किया, इस कैंप में करीब 250 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव के लिए एक कदम आगे बढाया.

 मुख्य अतिथि पंकज सिंह  अपने उद्बोधन में कहा की सरकार तो अपने स्तर पर कोरोना को निर्मूल करने का प्रयास कर रही है और अगर साथ में जैसे यह तीन संस्थाएं आई हैं जिससे टीकाकरण में तेजी आई है और गरीब लोगों को इससे लाभ हुआ है और भी संस्थाएं आगे आकर ऐसा प्रयास करें तो इस देश से कोरोना जल्द खत्म हो जायेगा, पंकज जी ने इस कैंप की प्रभावी एवं सार्थक व्यवस्था को भी भरपूर सराहा. 

 क्लब 26 के अध्यक्ष राकेश खोसला  ने कहा की क्लब 26 में अब तक 4 कैंप लग चुके हैं और आज पांचवा कैंप है उम्मीद है की आज कुल मिला 1200 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग जायेगी. 

प्रवेक कल्प के अतुल गुप्ता  कहा की हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को हमेशा निभाते आ रहे हैं और इस कोरोना काल में हमारे यह टीकाकरण का अभियान जारी रहेगा.

 नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने इस बात का आश्वासन दिया की नवरत्न हमेशा सब के साथ मिलकर और प्रभावी ढंग से सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे. 

धन्यवाद प्रस्ताव में क्लब के सचिव संजय गुप्ता ने कहा कि क्लब 26 की अहम भूमिका को सैदेव आगे ला कर हम कोरोना को निर्मूल करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. 

अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा और बहुत ही आसान तरीके से लोगों का टीकाकरण किया जिसकी सभी ने बहुत तारीफ भी की. 





इस कैंप को सफल बनाने में श्री गिरीश अनेजा, रविन्द्र सैनी, अरुण अरोड़ा, विपन खन्ना, स्नेहलता जैन, हरभन वाधवा, श्रुतिकांत शर्मा,  एम्.एस. धामी, प्रदीप गोयल, धर्मेद्र कौशिक, अरविन्द श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, हेमंत शर्मा. अदित भटनागर, महिमा भटनागर, श्वेता गुप्ता, मुरलीधरन, नीरज भटनागर का अहम योगदान रहा एवं ऋतू सिन्हा, विनय हिन्दू, पुष्कर शर्मा, नूतन चतुर्वेदी,प्रिन्स शर्मा, पद्मा दीक्षित, विकास तिवारी, अनिल पेशावरी, मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव, गुरजीत सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा