नोएडा लोकमंच का कोविड हेल्थ सेंटर सेक्टर 100 स्थित स्व. टेकराम मेमोरियल हेल्थ सेंटर में शुरू





-यूएनओ न्यूयार्क से डॉ विनोद मिश्रा हुए exशामिल

-सांसद डॉ महेश शर्मा व जिलाधिकारी सुहास एल वाई की भी रही उपस्थिति

-पूर्व आईएएस प्रभात कुमार, डॉ योगेंद्र नारायण, जस्टिस ओ पी गर्ग, शारदा प्रसाद और एन पी सिंह ने भी सम्बोधित

-महेश सक्सेना और ऋषिपाल अवाना ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

नोएडा । नोएडा लोकमंच के स्वास्थ्य प्रकल्प ने मंगलवार को सेक्टर 100 स्थित  स्व टेकराम मेमोरियल स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड का एल-1 कोविड हेल्थ सेंटर शुरू कर दिया। इसका शुभारंभ नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना और स्व टेकराम मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष ऋषिपाल अवाना ने फीता काटकर किया। इस अस्पताल का संचालन डॉ अजित सक्सेना और डॉ केशव नैथानी की निगरानी में होगा।

कोविड हेल्थ सेंटर के उदघाटन में  सांसद डॉ महेश शर्मा, जिलाधिकारी सुहास एल वाई, यूनाइटेड नेशन्स में डिवीजन ऑफ इंटरनेशनल माइग्रेशन एंड अर्बनाइजेशन के प्रमुख डॉक्टर विनोद के मिश्रा, नोएडा लोकमंच के अध्यक्ष प्रभात कुमार पूर्व आईएएस, प्रोजेक्ट चैयरमेन डॉ योगेंद्र नारायण, जस्टिस ओपी गर्ग, पूर्व आईएएस जे पी शर्मा, पूर्व आईएएस शारदा प्रसाद, पूर्व आईएएस एन पी सिंह, आईआरएस बालकृष्ण गोपाल व डॉ जितेंद्र सिंह वर्चुअल रूप से जुड़े। नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा कि नोएडा लोकमंच के स्वास्थ्य प्रकल्प का यह एक सपना पूरा हुआ है,उनकी संस्था 100 बेड का अस्पताल बनाने की योजना पर भी काम कर रही है। उन्होंने कोविड सेंटर में एक वेक्सिनेशन सेंटर खोलने का आग्रह जिलाधिकारी सुहास एल वाई के सामने किया।

 नोएडा लोकमंच के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि जनभागिता से प्रशासन ऐसी विषम परिस्थिति का मुकाबला आसानी से कर सकता है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण में जनसहयोग से सम्भव हो सका है जब नोएडा लोकमंच जैसी संस्था ऐसे मौके पर जनता को राहत देती हैं तो निश्चित रूप से यह प्रशासन की शक्ति है। सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि वैसे तो जब भी कोई विपदा आई है नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने आगे बढ़कर काम किया है। इस महामारी के समय में भी नोएडा लोकमंच ने कई प्रोजेक्ट पर काम किया। संस्था की विश्वसनीयता पर सभी को भरोसा है। उम्मीद है कि इस मिशन में भी वह खरी उतरेगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मदन चौहान, फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, डीडीआर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष एनपी सिंह, विजय भाटी, पवन यादव, टी एस गौड़, मुकुल वाजपेयी, विभा बंसल, आर एन श्रीवास्तव, सीए जितेंद्र शर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, रविंदर, ए.के जैन, मनीषा, राकेश, ब्रह्मप्रकाश यादव आदि मौजूद थे। वर्चुअल मीटिंग का संचालन विनोद शर्मा ने किया ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल