नोएडा लोकमंच ने रोहिल्लापुर के स्कूल में किया 166 मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान

 -




पूर्व जिलाधिकारी एन पी सिंह ने छात्रों को दिया सन्देश

-लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा, अपनी प्रतिभा को निखारो

-दर्जन भर स्कूलों के 166 छात्रों को ब्लेजर दिए गए

नोएडा। नोएडा लोकमंच ने बेहतर शिक्षा सरोकार अभियान के दूसरे चरण में सोमवार को रोहिल्लापुर के प्राइमरी स्कूल में दर्जन भर स्कूलों के 166 मेधावी प्रतिभा का सम्मान किया। इन प्रतिभाओं को ब्लेजर वितरित किये गए। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिलाधिकारी व इस समय भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष एन पी सिंह ने   कहा कि शिक्षा वह अभिव्यक्ति है जो हर बच्चे के अंदर की शक्ति को जाग्रत करती है उसे पूर्ण व्यक्तित्व के रूप में विकसित करती है। नोएडा लोकमंच अपने अभियान में ऐसी ही प्रतिभाओं को सामने लाने का काम कर रही है। यह प्रशंसनीय कार्य है। नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा कि सभी छात्र जीवन मे अपनी ऊर्जा शक्ति को जाग्रत कर  देश के अच्छे नागरिक बनें। इस कार्यक्रम में रोहिल्लापुर, वाजिदपुर, असगरपुर, रायपुर, गेझा, शाहपुर गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, नंगली साखपुर, बख्तावरपुर आदि गांव के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के मेधावी व प्रतिभाशाली छात्रों को ब्लेजर वितरित किये गए। 

इस अवसर पर रोहिल्लापुर गांव के पूर्व प्रधान अजित सिंह तोमर, आर एन श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह पवार, नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर, करतार सिंह, अजय चौहान,  विमलेश प्रधान, विभा बंसल, इंदिरा चौधरी, आदित्य, मुकुल वाजपेयी,  ब्रह्मप्रकाश यादव, चंचल सिंह, बिजेंद्र, मनीषा,  रोहिल्लापुर के प्राइमरी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सुरभि सिंह, शाहपुर के जूनियर स्कूल की सविता नागर, कुसुम लता, नीलम, सीमा, लक्ष्मी नेगी, मीना शर्मा, राकेश, गिरीश शुक्ला, राकेश, रविन्द्र आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल