पार्टी का 95 वाँ स्थापना दिवस मंगोलपुरी में मनाया
नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मंगोलपुरी ब्रांच ने पार्टी का 95 वाँ स्थापना दिवस मंगोलपुरी में मनाया, इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पश्चिमी दिल्ली ज़िला परिषद के सह सचिव तथा मंगोलपुरी ब्रांच के सचिव कामरेड राजेश कश्यप ने कार्यक्रम में उपस्थित साथियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पार्टी स्थापना के 95 वर्ष पूरे कर रही है । हमारी पार्टी का उद्देश्य पुरानी सामंती एवं पूँजीवादी समाज व्यवस्था से एक नयी समाजवादी व्यवस्था एक क्रांतिकारी रूपांतर लाना है । सत्ता के पुराने शासक वर्गों को हटाया जाये तथा और उसकी जगह मज़दूरों तथा किसानों की सत्ता स्थापित की जाये ।हमारी पार्टी ने अपनी स्थापना के 95 वें वर्ष पूरे कर लिये है , आज के ही दिन 26 दिसम्बर 1925 को कानपुर शहर में पार्टी का स्थापना सम्मेलन हुआ था, सम्मेलन के दूसरे सत्र में कई प्रस्ताव पारित किये गये थे, जिनमें से एक प्रस्ताव यह भी पारित हुआ कि पेशावर व कानपुर षड्यंत्र में गिरफ़्तार साथियों को रिहा किया जाये।
पार्टी के नेतृत्व में तेलंगाना का एतिहासिक सशस्त्र संघर्ष हुआ ।इस सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण निर्णय यह भी लिया गया था कि साम्प्रदायिक संगठनों से नज़दीकी रखने बाले व्यक्तियों को पार्टी की सदस्यता नहीं दी जायेगी ।
पार्टी के नेतृत्व में किसानों , छात्रों,महिलाओं, लेखकों , कलाकारों आदि के संगठनों का गठन हुआ .
कामरेड राजेश कश्यप ने कहा आज देश दक्षिणपंथी सांप्रदायिक शक्तियों के हाथों में चला गया तथा लोकतंत्र व संबिधान ख़तरे में है ।मोदी सरकार ने मज़दूरों के 44 श्रम क़ानूनों की जगह 4 सहिताएँ बना दी । मोदी सरकार ने तीन कृषि क़ानून संसद में पारित कर दिये, देश के दस केंद्रीय मज़दूरों संगठनों ने 26 नवम्बर को देशव्यापी हड़ताल की तथा राजेश कश्यप ने पार्टी की ओर से किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया तथा
दिल्ली में किसान के आंदोलन के समर्थन में किसान विरोधी काले क़ानून 1-कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सुविधा अधिनियम 2020
2-किसान ( संरक्षण एवं सशक्तिकरण ) समझौता और कृषि सेवा बिल 2020
3-आवश्यक बस्तु अधिनियम ( संशोधन ) बिल 2020 को तत्काल वापस लेने की माँग की.
आज पार्टी के स्थापना दिवस पर विवेक कुमार, रामपाल सिंह, लव कुश कुमार, सुरेश कुमार राय, भूमंत , असलम , कालू, पुनीता देवी , रेखा , पुष्पा देवी, दीपा, कृष्णा, सरिता,मनोज , भारत भूषण , सोनी 16 साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर दिल्ली एटक के नेता मुकेश कश्यप, , आर एन भारद्वाज उपस्थित थे।