कम्युनिस्ट दलों का किसान आंदोलन का समर्थन

दिल्ली


दिल्ली राज्य सी पी आई, सी पी आई एम, एन सी पी, डी ऍम के, आर जे डी, आर एस पी, फॉरवर्ड ब्लॉक, सी जी पी आई की एक आवश्यक बैठक आज दिल्ली में किसान आंदोलन व भारत सरकार, हरियाणा सरकार के दमनात्मक व्यवहार को लेकर हुई। बैठक मैं 3 किसान विरोधी कृषि बिलों के खिलाफ किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन का प्रस्ताव पास किया गया और भारत सरकार से मांग की की इन पूँजीपतिपरस्त कृषि कानूनों को तुरंत रद्द कर किसान संगठनों के संयुक्त किसान समिति से सरकार तुरंत बिना शर्त वार्ता करे। इस बैठक में दिल्ली की जनता से अपील की गई की देश के अन्नदाताओं को पूर्ण समर्थन कर हर संभव मदद करें।


बैठक के बाद सभी नेताओ ने अजय भवन के बाहर आकर सड़क पे किसान आंदोलन व उनकी मांगो के समर्थन मैं प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन में प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय, सचिव सीपीआई दिल्ली राज्य, कॉम. के. ऍम. तिवारी, सचिव, सीपीआई ऍम, दिल्ली राज्य, रवि, सचिव सीपीआई ऍमएल, दिल्ली राज्य, शत्रुजीत सिंह, सचिव आर एस पी दिल्ली राज्य,बिरजू नायक, सीजीपीआई, अजय मालिक, सीपीआई, आशा शर्मा, सीपीआईएम आदि शामिल थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल