अब समारोह में अधिकतम 100 व्यक्ति ही हो सकेंगे शामिल : डीएम सुहास

 तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन ने लिया फैसला


नोएडा। प्रदूषण और ठंड के कारण तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने अब किसी भी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या अधिकतम 100 तक सीमित कर दी है। यह जानकारी जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दी। उन्होंने बताया कि शासन के इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा। डीएम सुहास एलवाई ने जिले के निवासियों से कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण मद्देनजर शासन ने अब किसी भी समारोह, शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा व्यक्ति के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है।


उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के समारोहों, शादी विवाह तथा अन्य कार्यक्रमों, आउटडोर एवं इनडोर कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस बाबत संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं।


उन्होंने अफसरों से कहा है कि वे अपने अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग न ले सकें। डीएम ने शासन के इस आदेश के बाबत आमजन को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल