पटना पहुचकर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अर्पित की श्रद्धान्जलि अक्तूबर 10, 2020 • Snigdha Verma रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए .रामदास आठवलेनईदिल्ली/पटना । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने पटना में आज केंद्रीय मंत्री मा.रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धान्जलि अर्पित की और परजिनों को सांत्वना प्रदान की। श्री आठवले ने कहा कि आदरणीय रामविलास पासवान देश के लोकप्रिय नेता के साथ -साथ बहुजन , समाज की प्रखर आवाज और मेरे बहुत घनिष्ठ मित्र भी थे । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष .रामदास आठवले ने कहा कि श्री पासवान जी से विगत कई दशकों से मेरा निजी जुड़ाव था और सामाजिक विषयों पर लगातार मेरी निरन्तर चर्चा होती रहती थी । श्री पासवान जी संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी के सच्चे अनुयायी थे और समाज मे अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करते थे । मा.रामदास आठवले ने कहा कि नेशनल दलित फ्रंट के मा.रामविलास पासवान जी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और मैं कार्यकारी अध्यक्ष के पद के साथ दलित समाज की समस्याओं के समाधान के लिए एक साथ आवाज उठाते थे ।श्री आठवले ने कहा कि पटना ने मैं देश भर के रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से .रामविलास पासवान को श्रद्धान्जलि अर्पित करने के लिए आया हूं ।