हाथरस में पीड़िता के परिजनों से आठवले ने की मुलाकात , दी जाएगी पाँच लाख की सहायता

 


परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद करेगी आरपीआई


नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़िता के परिजनों से भेंट कर सांत्वना प्रदान की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया । इस मौके पर श्री आठवले ने कहा कि न्याय की लडाई में मैं आपके साथ हु और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से पांच लाख की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ।


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले मंगलवार को पीड़िता के पैतृक गांव पहुचकर माता -पिता के साथ -साथ भाई व अन्य परिजनों के साथ मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की । इस मौके श्री आठवले ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी घोषणा के क्रम में आर्थिक सहायता ,भाई को सरकारी नौकरी सहित अन्य विषयों के संदर्भ में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली और पारिवारिक जनों को आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के निराकरण के लिए मैं हमेशा तत्पर रहुगा ।


.रामदास आठवले ने इसके पश्चात हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर घटना की बिंदुवार समीक्षा की और पीड़िता के परिजनों को मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।


गौरतलब है कि इसके पूर्व हाथरस में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मा.रामदास आठवले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल .आनन्दी बेन पटेल  से व्यक्तिगत भेट कर और उत्तर प्रदेश के सीएम  योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर वार्ता करके आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर चुके है ।श्री आठवले ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आरपीआई हरसंभव प्रयास करेगी ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल