परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद करेगी आरपीआई
नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़िता के परिजनों से भेंट कर सांत्वना प्रदान की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया । इस मौके पर श्री आठवले ने कहा कि न्याय की लडाई में मैं आपके साथ हु और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से पांच लाख की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ।