नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर 7 से दौड़गी एक्वा लाइन मेट्रो रेल

14 स्टेशनों पर 1-1 प्रवेश व निकास द्वार खुलेंगे


नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(एनएमआरसी) की एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का संचालन 7 सितंबर से शुरू होगा। इसकी सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। सोमवार से शनिवार तक मेट्रो का संचालन सुबह 7 से 11 बजे और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक होगा। रविवार को मेट्रो का संचालन सुबह 8 से 11 बजे तथा शाम को 5 बजे से रात 9 बजे तक होगा। 


एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु महेश्वरी ने बताया कि मेट्रो संचालन के दौरान सेक्टर 101, 81, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, अल्फा वन, डेल्टा वन तथा ग्रेटर नोएडा डिपो तक के सभी स्टेशनों पर एक प्रवेश द्वार तथा एक निकास द्वार ही खोला जाएगा। जबकि सेक्टर-51, 50, नॉलेज पार्क-2, परी चौक तथा डिपो में दो प्रवेश द्वार खोले जाएंगे। इसके अलावा मेट्रो में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर यात्री को मास्क, सेनिटाइजर के साथ मोबाइल में आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद