ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना है मकसद : अनिल कुमार सिंह 

कोरोना संक्रमण और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से बचाव को विशेष अभियान


नोएडा। कोविड-19 महामारी से जनपदवासियों को बचाने के जिले में कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार एवं शासन के निर्देश पर कोविड-19 के नोडल अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसका मकसद लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बैक्टीरिया जनित बीमारियों से सुरक्षित रखना है। 


सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डीएम सुहास एलवाई के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव और उनकी विभागीय स्वच्छता टीम ने बिसरख ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरधरपुर में मुनादी के माध्यम से लोगों को बीमारी और गंदगी के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से बचाना है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल