एक्वा लाइन रूट पर अब 7.5 और 10 मिनट में मिलेगी मेट्रो रेल
कोरोना संकट के कारण एक कोच में सफर कर पाएंगे सिर्फ 50 मुसाफिर
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर एक्वा लाइन के दौड़ने के साथ ही अब मुसाफिरों को सुविधाएं देने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार यानि 14 सितंबर से पीक टाइम में 7.5 और बाकी समय 10 मिनट के अंतराल पर मुसाफिरों को मेट्रो रेल की सुविधा मिलेगी। शनिवार को सुबह 6 से रात 10 बजे तक 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चली। रविवार को सुबह 8 बजे से मेट्रो चलनी शुरू हुई, जो 15-15 मिनट के अंतराल पर चली। 14 सितंबर की सुबह से रात तक व्यस्त समय में 7.5 और बाकी समय में 10 मिनट के अंतराल में मेट्रो के संचालन का फैसला किया गया है।
अनलॉक-4 शुरू होने के बाद एक्वा लाइन पर एनएमआरसी ने मेट्रो रेल की सेवाएं बहाल कर दीं। शनिवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सेक्टर-51 स्टेशन पर सवारियां आती-जाती रहीं। दिल्ली जाने आने के लिए ब्लू लाइन मेट्रो के सेक्टर-52 स्टेशन से रिक्शे के जरिये एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन के बीच सवारियां ई-रिक्शे के जरिये आ-जा रही थीं।
एनएमआरसी के मुताबिक शनिवार को उम्मीद के मुताबिकभीड़ रही। प्रबंधन को यकीन है कि सोमवार यानि 14 सितंबर से इस रूट पर मुसाफिरों की संख्या में अनुमान के मुताबिक इजाफा होगा। कोरोना संकट के कारण सोमवार से एक कोच में सिर्फ 50 मुसाफिर ही सफर कर सकेंगे। चार कोच की मेट्रो रेल में 200 से ज्यादा सवारियों को नहीं बैठने दिया जाएगा।