उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

 


नोएडा। नोएडा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सेक्टर 5 हरौला स्तिथ राजवंशी ट्रेडर्स के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 74वां स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि देश की आजादी कहें या स्वतंत्रता ये ऐसा शब्द है जिसमें पूरा आसमान समाया है। आजादी एक स्वाभाविक भाव है या यूँ कहें कि आजादी की चाहत मनुष्य को ही नहीं जीव-जन्तु और वनस्पतियों में भी होती है। सदियों से भारत अंग्रेजों की दासता में था, उनके अत्याचार से जन-जन त्रस्त था। खुली फिजा में सांस लेने को बेचैन भारत में आजादी का पहला बिगुल 1857 में बजा किन्तु कुछ कारणों से हम गुलामी के बंधन से मुक्त नही हो सके।


चैयरमेन रामअवतार सिंह ने कहा वास्तव में आजादी का संघर्ष तब अधिक हो गया जब बाल गंगाधर तिलक ने कहा कि “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है”। अनेक क्रांतिकारियों और देशभक्तों के प्रयास तथा बलिदान से आजादी की गौरव गाथा लिखी गई है। यदि बीज को भी धरती में दबा दें तो वो धूप तथा हवा की चाहत में धरती से बाहर आ जाता है क्योंकि स्वतंत्रता जीवन का वरदान है। व्यक्ति को पराधीनता में चाहे कितना भी सुख प्राप्त हो किन्तु उसे वो आन्नद नही मिलता जो स्वतंत्रता में कष्ट उठाने पर भी मिल जाता है। तभी तो कहा गया है कि पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं।


इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी,जिला महामंत्री संदीप चौहान, दिनेश महावर, सतनारायण गोयल,उपाध्यक्ष पीयूष वालिया, अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता, दीपक राघवंशी, राहुल, प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़, आदि मौजूद रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल