रेलटेल और इरकॉन ने डिजिटल , आईसीटी सेवाओं के प्रावधान के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर अगस्त 05, 2020 • Snigdha Verma New Delhi रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और इरकॉन इंटरनेशनल ने इरकॉन के उपयोग के लिए रेलटेल द्वारा डिजिटल / आईसीटी सेवाओं का प्रावधान कराने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन एक ऐसी संरचना बनाने का प्रस्ताव करता है, जिसमें इरकॉन और रेलटेल एक-दूसरे की सेवाओं का योजना, वितरण, अनुरक्षण और उपयोग करने के लिए सहयोग करेंगे। इरकॉन ने रेलटेल को भवन निर्माण कार्य, डेटा सेंटर सुविधा विकास, सुरक्षा निगरानी आदि के लिए सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल सेवाएं उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव दिया है। यह समझौता ज्ञापन दोनों संगठनों के लिए नए अवसर मुहैया कराएगा। हस्ताक्षर समारोह के दौरान पुनीत चावला, सीएमडी/ रेलटेल और एस.के. चौधरी, सीएमडी / इरकॉन एवं दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।