निरंतर सेवा के लिए नोएडा लोक मंच को किया गया सम्मानित
नोएडा
इस स्वतंत्रता दिवस पर सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में पिछले लगभग 20 वर्षों से बिना रुके प्रतिदिन रोगियों व उनके तीमारदारों को खाना खिलाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा नोएडा लोक मंच को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला अस्पताल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अस्पताल प्रशासन द्वारा समाज सेवा के तहत अस्पताल की सहायता करने वाली संस्थाओं व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। नोएडा लोक मंच द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती रोगियों व उनके साथ रहने वाले परिजनों को पिछले 20 वर्षों से प्रतिदिन खाना दिया जाता है। यह कार्य नोएडा लोक मंच कर्मी रविन्द्र शर्मा द्वारा पूरे समर्पण तथा जिम्मेदारी से किया जा रहा है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी बी ढाका व चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनीता अग्रवाल द्वारा सतत् सेवा के लिए रविन्द्र शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही इस सेवा को अनवरत जारी रखने के लिए नोएडा लोक मंच महासचिव महेश सक्सेना को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस मौके पर महेश सक्सेना ने कहा कि अस्पताल में खाना पहुंचाने के अलावा भी सामाजिक कार्यों की जिम्मेदारी निभाने में नोएडा लोक मंच कभी पीछे नहीं रहेगा।
इस अवसर पर कार्यकारी सचिव आर एन श्रीवास्तव, डॉ खुशबू, बिजेंद्र यादव व नोएडा लोक मंच तथा जिला अस्पताल के अनेक लोग उपस्थित थे