केंद्रीय मंत्री श्री तोमर व श्रीमती ईरानी की उपस्थिति में बीज व जूट निगम के बीच एमओयू

जूट के निर्यात के लिए रोडमैप बनाएं कृषि और वस्त्र मंत्रालय- श्री तोमर


40 लाख किसानों की बेहतरी का संकल्प एमओयू से होगा साकार- श्रीमती ईरानी


नई दिल्ली। नेशनल सीड्स कार्पोरेशन और जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और वस्त्र तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की उपस्थिति में साइन हुए इस एमओयू के माध्यम से चालू वित्तीय वर्ष में नेशनल सीड्स कार्पोरेशन द्वारा जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया को जूट के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।


इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि एमओयू के परिणाम सुखद व सफलता के सौपान पर पहुंचने वाले होंगे। जूट के क्षेत्र में कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। नेशनल सीड्स कार्पोरेशन ने अच्छा कार्य किया है। इसके बीजों की गुणवत्ता अच्छी और दाम तुलनात्मक रूप से कम होते हैं, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। जूट की खेती से किसानों को लाभ होने के साथ ही वैल्यू एडिशन कर भारत दुनिया में अपना सिक्का मजबूत कर सकता है। जूट निर्यात पर हमें फोकस करना चाहिए, जिसके लिए दोनों मंत्रालयों के अधिकारी रोडमैप बनाएं। जूट की खेती में फायदा यह है कि खरीद की गारंटी होती है। जूट के उत्पादों को और आकर्षक बनाया जाना चाहिए, जिससे इनकी मांग बढ़ेगी और इसके माध्यम से देश में बड़ा मार्केट खड़ा किया जा सकता है। 


श्रीमती ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में समन्वय से सरकार चल रही है। जूट के क्षेत्र में भी परस्पर पूर्ण सहयोग दोनों मंत्रालयों के बीच स्थापित है। सरकार का जूट उत्पादक 40 लाख किसानों की बेहतरी का संकल्प है, जो इस एमओयू के माध्यम से साकार होगा। उन्होंने भी कहा कि जूट के क्षेत्र में भारत न केवल आत्मनिर्भर बनें, बल्कि निर्यात भी बढ़ें। देश में किसानों की आय में वृद्धि का संकल्प ऐसे ही प्रयत्नों से पूरा होगा। 


नेशनल सीड्स कार्पोरेशन और जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया के बीच एमओयू के तहत 10 हजार क्विंटल प्रमाणित बीजों की आपूर्ति के अलावा एनएससी वितरण चैनलों के माध्यम से किसानों को 16 हजार क्विंटल प्रमाणित बीजों की आपूर्ति करेगा। जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया के 100 से अधिक विभागीय खरीद केंद्र किसानों को बीजों की आपूर्ति के लिए सेवाएं देंगे। 


कार्यक्रम में वस्त्र मंत्रालय के सचिव  रवि कपूर, कृषि मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सुश्री चक्रवर्ती, नेशनल सीड्स कार्पोरेशन के सीएमडी विनोद कुमार गौड़ तथा जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया के सीएमडी  अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल