गौतमबुद्ध नगर में फिर मिले, 77 कोरोना पॉजिटिव, 85 अस्पताल से डिस्चार्ज
जिले में अब तक 5945 संक्रमित, 43 की मौत, 4873 ने महामारी को हराया, 929 का इलाज जारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन की मेहनत रंग लाने लगी। जिले में बीते 24 घंटे में 77 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5945 हो गई है। जबकि 85 लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली। कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से जिले में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 77 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 5945 पहुंच गया है। जिले में महामारी से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक रविवार को बीते 24 घंटे में 85 लोगों ने कोरोना को परास्त कर जिंदगी की जंग जीत ली। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4973 हो गई है। जबकि 929 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।