बच्ची को अगवा कर भाग रहे दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल

 - पुलिस ने बच्ची को सकुशल मुक्त कराया


ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क पुलिस ने बच्ची को अगवा कर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची को सकुशल मुक्त करा लिया। दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मौके से ऑटो, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।


ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि एसएचओ नॉलेज पार्क अपनी टीम के साथ हिंडन पुस्ते के टी-प्वाइंट पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सफीपुर रोड से एक ऑटो गुजरा। उसमें सवार लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस रुकने का इशारा किया। लेकिन, ऑटो नहीं रुका। उसी दौरान ऑटो से किसी के चीखने की आवाज आई। मामले की गंभीरता देख पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया। कुछ दूर जाने के बाद बदमाश ऑटो छोड़कर पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी होकर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। डीसीपी ने बताया कि ऑटो में किडनैप की गई बच्ची को सकुशल मुक्त करा लिया गया।


एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान नदीम और इमरान के रूम में हुई है। दोनों ही शातिर अपराधी हैं और पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी। इनके कब्जे से ऑटो, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नदीम के खिलाफ सूरजपुर थाने में महिलाओं से छेड़छाड़ के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण