वेंकटेश्वरा संस्थान में पौधारोपण महोत्सव-2020 का शानदार शुभारंभ

2021 तक एक लाख पौधे लगाएगा विश्वविद्यालय


मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाई जा रही मुहिम क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया मिशन के साथ कदमताल करते हुए वेंकटेश्वरा संस्थान में पौधारोपण महोत्सव-2020 का शानदार शुभारंभ किया गया।


श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय, परिवहन विभाग मेरठ संभाग उत्तर प्रदेश एवं अरुणोदय सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को वृहद पौधारोपण एवं प्रकृति संरक्षण अभियान चलाते हुए संस्थान परिसर एवं हाइवे पर एक ही दिन में 3100 छायादार व फलदार पौधे रोपित कर अनूठा कीर्तिमान बनाया। इस अभियान का शुभारंभ वेंकटेश्वरा समूह के चैयरमेन डॉ. सुधीर गिरी, प्रति-कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्वेता वर्मा, अरुणोदय की अध्यक्ष अनुभूति चौहान आदि ने पौधारोपण कर के किया। 


समूह चैयरमेन डॉ. सुधीर गिरी ने कहा कि सिर्फ पौधारोपण की रस्म अदायगी से प्रकृति का संरक्षण संभव नहीं है। हमें लगाए गए पौधों के बड़े होने तक इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। प्रति-कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि महोत्सव के तहत संस्थान विभिन्न सरकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जुलाई 2021 तक एक लाख पौधे रोपित करेगा। इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ. संजय तिवारी, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ. अलका सिंह, हिमांशु शर्मा, विकास कौशिक, राजेश गिरी, विश्वास त्यागी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल