रंगदारी वसूल करने वाला सुन्दर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार 

तमंचा और 02 जिन्दा कारतसू बरामद  


नोएडा। कानपुर पुलिस हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चला रखी है। इसके तहत गुरुवार को थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने कुख्यात सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। 


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 की पुलिस को सूचना मिली कि सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य और गैंगस्टर में वांछित बदमाश सिटी सेंटर के पास है और वह कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान बृजेश उर्फ बिल्लू फौजी पुत्र मांगेराम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बृजेश ग्रेटर नोएडा के थाना साइट-5 से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। पुलिस को उसकी शिद्दत से तलाश थी। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। 


एडिशनल डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बृजेश कुख्यात बदमाश है। वह अपने गैंगलीडर सुन्दर भाटी के साथ मिलकर रंगदारी वसूल करता है। वह पहले भी रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल जा चुका है। उस पर गैंगस्टर समेत कुल पांच मामले दर्ज हैं। वह मूल रूप से दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के ईस्ट विनोद नगर का रहने वाला है। फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा के घंघोला गांव में रह रहा था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल