प्रमुख समाजसेवी संस्था लोकमंच ने पत्रकार जोशी के परिवार को दी एक लाख की सहायता राशि

 


नोएडा । जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था लोकमंच ने दिगवंत पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को एक लाख की सहायता राशि दी है। जबकि स्थानीय कंाग्रेस और नोएडा मीडिया क्लब ने जोशी को एक करोड़ राशि देने की मांग सरकार से की है। लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।


ज्ञात हो गाजियाबाद के स्थानीय पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी जबकि जोशी ने इसकी आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने समय से कार्रवाई नहीं की और बदमाशों का हौसला बढ़ता गया और जोशी को सरेआम गोली मार दी। दो दिन बाद जोशी की मौत हो गयी। इस हत्या की निंदा पूरे देश में हो रही है। उप्र की कानून व व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। सरकार ने पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और दस लाख की सहायता की घोषणा कर अपने कत्र्तव्य की इतिश्री कर दी है।


नोेएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा है कि इस हत्या के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। पुलिस पत्रकार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करती तो प्रदेश सरकार को इतनी बदनामी न झेलनी पड़ती। उन्होंने दोषियो` केेेेेेेेे खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


लोकमंच के प्रशासक राजेश  बैरागी ने बताया कि संस्था ने जोशी के परिवार को कहा है कि  जब कभी वो चाहे उनसे मदद ले सकते हैं. 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि