नोएडा में खुला यूपी का पहला प्लाज्मा बैंक, स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का तालमेल शानदार, सामाजिक संस्थाओं की भूमिका भी सराहनीय : अतुल गर्ग


रोटेरियन नीरज खेमका बने पहले प्लाज्मा डोनर


नोएडा। सेक्टर 31 स्थित आईएमए भवन में स्थापित रोटरी ब्लड बैंक में कोविड-19 मरीजों के लिए प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हुई। उसका उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया। प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस आयुक्त आलोक सिंह भी मौजूद थे।


राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बाबत की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बाद में मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का तालमेल बहुत शानदार है। इसमें सामाजिक संस्थाओं की भूमिका भी सराहनीय है। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नोएडा में रोटरी बैंक द्वारा स्थापित किया गया प्लाज्मा बैंक प्रदेश में संभवत पहला बैंक है। कोरोना काल में इस बैंक का विशेष महत्व है। इसके लिए रोटरी क्लब ने जो पहल की है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।


उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन का भी कोविड-19 लड़ाई में अच्छा रोल रहा है। प्रशासन अच्छे काम के लिए लोगों को सपोर्ट कर रहा है। यहां प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच तालमेल बहुत शानदार है। इसमें सामाजिक संस्थाओं की भूमिका भी सराहनीय है। अतुल गर्ग ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जांच का बहुत महत्व है। भारत में बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है। अकेले यूपी में 31 से ज्यादा पैथोलॉजी लैब काम कर रही हैं। एक लाख कोविड-19 की जांच प्रतिदिन इन पैथोलॉजी लैब की जा रही है। इससे पहले जांच के लिए दूसरे प्रदेश में सैंपल को भेजना पड़ता था। अब प्रदेश में ही इंटरनेशनल स्तर की पैथोलॉजी लैब की शुरुआत की जा सकती है। प्रयास किया जा रहा है कि हर जिले में लैब हों और दवाइयां हर जिले में उपलब्ध हों। मुख्यमंत्री का यह सख्त निर्देश है कि कोई भी कोरोना मरीज इलाज और दवा से वंचित न रहे। रोटरी क्लब के डिस्टिक गवर्नर आलोक गुप्ता ने रोटरी क्लब ऑफ नोएडा की ओर से संचालित प्लाज्मा बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा के रोटरी ब्लड बैंक परिसर में प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है। इसका संचालन रोटरी ब्लड बैंक करेगा। कोरोना से ठीक होने के बाद कोई भी कोरोना पीड़ितों अपना प्लाज्मा दे सकता है। कोविड-19 को शिकस्त दे चुके रोटेरियन नीरज खेमका इस बैंक के पहले प्लाज्मा डोनर बने।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल