हवा में मौजूद कोविड फेमिली वायरस को खत्म करना संभव : मुकुल वाजपेयी 

 बाजार में आया यूवीसी रूम एयर सेनिटाइजर उपकरण


नोएडा। कोविड फेमिली वायरस के प्रकोप से आज सारे संसार में लोग पीड़ित और भयभीत हैं। इसके उपचार के लिए कोई औषधि या टीका अब तक विकसित नहीं हो पाया है। यह वायरस लोगों को दिन-प्रतिदिन अपना शिकार बना रहा है, जिससे लोगों की मृत्यु हो रही है। लेकिन, अब लोगों के डर को खत्म करने के उपाय ढूंढ लिए गए हैं। लिंगो इम्पेक्स मोरा ने एक ऐसा यूवीसी रूम एयर सेनिटाइजर उपकरण पेश किया है, जिससे न सिर्फ कोविड फेमिली वायरस को रोका जा सकता है, बल्कि खत्म भी किया जा सकता है। इसे पहली बार भारत में लांच किया जा रहा है। 


मोरा यूवीसी रूम एयर सेनिटाइजर डिवाइस की भारत में मार्केटिंग करने वाली कंपनी एयरप्योर इंडिया के डायरेक्टर मुकुल वाजपेयी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोरा यूवीसी रूम एयर सेनिटाइजर का विकास और डिजाइनिंग ताइवान की कंपनी लिंगो इंपेक्स ने किया है। उन्होंने बताया कि इस उपकरण को भारत सरकार द्वारा स्थापित क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया के अंतर्गत एनएबीएल लैब से परीक्षण के उपरांत मान्यता मिली है।  


मुकुल वाजपेयी ने बताया कि मोरा यूवीसी रूम एयर सेनिटाइजर डिवाइस से कोविड फैमिली के वायरस का न्यूक्लियर अम्ल आरएनए विभाजित हो जाता है और वह जीवित नहीं रह पाता। यह तकनीक इतनी सुरक्षित है कि इससे यूबीसी किरणें बाहर नहीं आ पाती हैं। यह डिवाइस इनडोर होटल, रेस्टोरेंट्स, हॉस्पिटल, क्लीनिक, फिल्म इंडस्ट्रीज, पब्लिक डीलिंग के ऑफिस, पोस्ट ऑफिस, बैंक, शोरूम, डिपार्टमेंटल स्टोर और हमारे घरों में कोविड फैमिली वायरस के संक्रमण में कारगर साबित हो सकता है। 


उन्होंने बताया कि कोविड फेमिली वायरस हवा के माध्यम से फैलता है। यह ऐरोसॉल के माध्यम से काफी लंबे समय तक हवा में रहता है। जब कोई उसे सांस के माध्यम से अपने शरीर में लेता है, तब कोविड फैमिली के वायरस का संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। मुकुल वाजपेयी ने दावा किया कि यह डिवाइस हवा में फैले हर तरह के वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने में पूर्णत: सक्षम है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल