गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 107 नये केस मिले
नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर यूपी में कोरोना मामले में संक्रमित केस में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। कभी आंकड़े 100 से नीचे तो कभी 100 से उपर रह रहे हैं। वैसे , देखा जाय तो कोरोना को लेकर संजीदगी और सुरक्षा की भावना पहले की तरह नहीं हो गया है। जरूर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, लेकिन बाकी के दिनों में लोग कोरोना से बेपरवाह होते भी दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना केस में लगातार इजाफ़ा हो रहा है तथा प्रशासन की लाखों कोशिश विफल नज़र आ रहा है।
आज नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 107 नये केस मिले हैं। अभी भी 962 ऐक्टिव केस बने हुए हैं। पर, रिकवरी रेट बेहतर कहा जा सकता है। आज 24 घंटे में 122 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। कुल 3396 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। अबतक कोरोना से 40 मरीजों की मौत हो गई है।