एक वर्ष फिर बढ़ा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कार्यकाल 

कार्य कुशलता और ईमानदारी का शासन ने दिया इनाम


YEIDA CEO to manage affairs of nodal company for Jewar airport ...YEIDA CEO to manage affairs of nodal company for Jewar airport ...


नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ डॉ. अरुणवीर को उनकी कार्य कुशलता और इमानदारी का शासन ने इनाम दिया है। प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें एक साल के लिए एक्सटेंशन दे दिया है। डॉ. अरुणवीर सिंह यीडा और नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ पद पर एक साल तक काम करते रहेंगे।


गौरतलब है कि यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह एक साल पहले ही रिटायर हो चुके हैं। बीते वर्ष उनके रिटायरमेंट के बाद प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने उनकी कार्य कुशलता और ईमानदारी के मद्देनजर उन्हें एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया था। बीते एक वर्ष के कार्यकाल में डॉ. अरुणवीर सिंह ने जिस अंदाज में काम किया, उसकी चर्चा शासन स्तर पर होती रही। डॉ. सिंह को यमुना सिटी में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट समेत दर्जनों प्रोजेक्ट को पटरी पर लाने का श्रेय है। 


डॉ. अरुणवीर सिंह ने जब यमुना अथॉरिटी का चार्ज संभाला था, तब अथॉरिटी 3400 सौ करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ था। उस समय सरकार  यीडा को नोएडा या ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में विलय करने की योजना बना रही थी। लेकिन, डॉ. अरुणवीर सिंह ने चार्ज संभालते ही सबसे पहले अथॉरिटी पर लगे भ्रष्टाचार के दाग को मिटाने का काम किया। उनके प्रयास से ही अथॉरिटी तेजी से पटरी पर आने लगी। उनके कार्य कुशलता का ही नतीजा है कि बीते एक वर्ष में यमुना अथॉरिटी ने बैंक और नोएडा अथॉरिटी का तीन हजार करोड़ रुपये का कर्ज उतार दिया। अब इस बात की उम्मीद जगी है कि अगले एक साल में यीडा विकास के मामले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा से भी आगे निकल जाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल