अम्बर वेलफेयर ग्रुप ने जरूरतमंदों को दी राहत सामग्री और मास्क

- टीम के सदस्यों ने गांव के लोगों को महामारी के प्रति किया जागरूक


ग्रेटर नोएडा। अम्बर वेलफेयर ग्रुप के सदस्यों ने गुरुवार को 150 से अधिक जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई। इस बार ग्रोसरी और बेसिक हाईजीन के सामान के साथ ही तीन लेयर का कॉटन मास्क का भी वितरित किया गया।


संस्था के सदस्य एडवोकेट शुभम श्रीवास्तव, शैलंद्र मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव, अमरीश, कुशाग्र सक्सेना, अंकित श्रीवास्तव, नीरज, पंकज यादव, संदीप मिश्रा, विक्रांत, पल्लव सक्सेना, धीरज, पंकज कुमार, अमित कुमार पाण्डेय, शुभम पांडेय, प्रकाश झा आदि ने 150 से अधिक परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई। एडवोकेट शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि हर एक नेक काम की शुरुआत घर से होती है। इसलिए हमारे ग्रुप ने अपनी सोसाइटी में काम करने वाले गार्ड्स, हाउसकीपिंग स्टाफ, लेबर्स, हाउसमेड, गार्डनर और पेंटर्स को राहत सामग्री दी गई।


उन्होंने बताया कि पास के एक गांव में, जहां हालात अभी ठीक नहीं हैं, वहां भी लोगों को राहत सामग्री और मास्क दिए गए। सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराया गया। गु्रप के सदस्यों ने गांव के लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि पास की पुलिस चौकी में सेनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल