आदिल के हत्यारों का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा पाई पुलिस

आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस


मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कैथोड़ा निवासी आदिल के हत्यारों का पुलिस 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हालांकि बहसूमा थाने की पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।


बताते चलें कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव कैथोड़ा निवासी 20 वर्षीय आदिल पुत्र रिजवान का शव मेरठ पौड़ी मार्ग पर स्थित महादेेेव मंदिर के सामने आम के बाग में मिला था। आदिल के सीने में गोली लगी हुई थी। आदिल के परिजनों ने अज्ञात युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि सोमवार को आदिल रामराज स्थित अपनी दुकान पर आया था, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा। मंगलवार को आदिल की बाइक सड़क किनारे खड़ी मिलने के बाद पुलिस ने उसकी जोर-शोर से तलाश की थी। उसके बाद सीने में गोली लगा हुआ उसका शव फिरोजपुर मंदिर के पास स्थित एक बाग से मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया था। 


मंगलवार को मृतक आदिल के भाई ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन, घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस आदिल के हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। इस मामले में थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह का कहना है कि वह हिरासत में लिए गए सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं। जल्दी ही आदिल के हत्यारे उनकी गिरफ्त में होंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी