व्यापारियों ने किया यूपी, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ जवानों का सम्मान

कोरोना योद्धा के तौर पर अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे हैं पुलिसकर्मी : चौधरी वेदपाल सिंह

नोएडा। कोरोना योद्धाओं का आभार जताने और उन्हें सम्मानित करने के लिए नोएडा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन का कारवां सेक्टर-14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम समेत कई स्थानों पर पहुंचा। एसोसिएशन के सदस्यों ने कोरोना संकट में आम लोगों की मदद के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया और उनका सम्मान किया।

एसोसिएशन के संयोजक चौधरी वेदपाल सिंह ने बताया कि कोरोना योद्धा के तौर पर नोएडा पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे हैं। वे अपनी जान की परवाह किए बिना हर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके अलावा वे जिले की कानून-व्यवस्था को भी चाक-चौबंद बनाने के लिए दिनों-रात परिश्रम कर रहे हैं। इसलिए इनका आभार और सम्मान जरूरी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एसोसिएशन के सदस्यों ने सेक्टर 14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम, एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह, यातायात पुलिस, डीएनडी पर तैनात पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ के जवानों,   सेक्टर 135 थाना, पीसीआर, लैपर्ड पर तैनात पुलिकर्मियों, सेक्टर 98 चौकी, गोल चक्कर चौकी, कलिंदी कुंज चौकी, दिल्ली पुलिस, न्यू अशोक नगर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को ठंडा पानी, ठंडा जूस, बिस्किट, मास्क, सेनिटाइजर आदि देकर सम्मानित किया।

इस दौरान नोएडा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के जगबीर नागर, ओमवीर सिंह अवाना, जोगिंद्र फगना, अरुण शर्मा, विनोद भड़ाना, वीरेन्द्र (लिल्लू), दीपक चौधरी, बबलू चौधरी, गौरव मित्तल, जितेंद्र नागर आदि मौजूद थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि