वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएम योगी ने जेवर में रखी बिजलीघर की आधारशिला

220 केवी के बिजलीघर के निर्माण पर आएगी 77.30 करोड़ की लागत : डॉ. महेश शर्मा

 

नोएडा। जेवर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कस्बे में 220 केवी बिजलीघर की आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर 77.30 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल क्षेत्रीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि जेवर के लोग बिजली किल्लत को दूर करने के लिए काफी वर्षों से बिजलीघर की मांग कर रहे थे। इस मांग का पूरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिजलीघर की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। 

 

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि 220 केवी के इस बिजलीघर के निर्माण पर 77.30 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस बिजलीघर के बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को बिजली की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति से किसानों को तो लाभ मिलेगा ही, औद्योगिक विकास को भी रफ्तार मिलेगी।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण