नोएडा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों को दिया सेनिटाइजर और मास्क

 कोरोना संकट में पुलिस कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय : चौ. वेदपाल सिंह

 

नोएडा। कोरोना संकट के बीच सराहनीय काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों का नोएडा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने आभार जताया और जूस, पानी, मास्क और सेनिटाइजर देकर सम्मानित किया। 

 

व्यापारी नेता चौधरी वेदपाल सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तपती धूप और आंधी-बारिश में भी जो काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से सेक्टर 24 कोतवाली, हरिदर्शन पुलिस चौकी सैक्टर-11, सेक्टर-58 कोतवाली, सेक्टर-22 पुलिस चौकी, झुंडपुरा पुलिस चौकी और पीसीआर के अलावा जो भी कोरोना योद्धा मौके पर मिले, उन्हें पानी की पेटी, जूस की पेटी, ठंडा पानी, मास्क और सेनिटाइजर आदि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसीपी रजनीश, एसएचओ रामेश्वर सिंह, चौकी प्रभारी सुभाष चन्द्र आदि मौजूद थे।  

 

नोएडा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ओमवीर अवाना, जगबीर नागर, जोगिंदर फागना, अरुण शर्मा, विनोद भड़ाना, वीरेन्द्र (लिल्लू), सतीश गोयल, अरविंद चौहान, संजय चौहान, दीपक चौधरी और रामेश चौरसिया आदि मौजूद थे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि