मुठभेड़ में घायल 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

 अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार


ग्रेटर नोएडा। दादरी थाने की पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराय गया है। पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। उसके पास से लूट का मोबाइल, अवैध शस्त्र और चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है।


डीसीपी जोन-थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तड़के दादरी थाने को सूचना मिली कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक चालकों से लूटपाट में फरार चल रहा सुमित भाटी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर दादरी पुलिस और एसओजी की टीम ने कोट नहर चक्रसेनपुर के पास चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर में बाइक पर दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें सुमित उर्फ एसटी पुत्र बलराम भाटी निवासी लड़पुरा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर 
जख्मी होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 


डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े अमित भाटी शातिर बदमाश है। उस पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मौके से फरार गौरव निवासी ज्यू-3 की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए बदमाश के पास से दादरी थाने में पंजीकृत मुकदमे से संबंधित मोबाइल फोन, एक तमंचा, 02 जिंदा, 02 खोखा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की हुई है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद