आज कोरोना ने शहर में डर पैदा कर दिया , 103 पॉजिटिव मरीज़ मिले


नोएडा। आज नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का रिकॉर्ड टूट गया। आज नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा कोरोना के संक्रमित मामले सामने आए हैं। आज कोरोना संक्रमित केस एक शतक पार कर संख्या 103 पर पहुंच गया है।




आज कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने शहर में डर पैदा कर दिया है। लॉकडाउन से कुछ छूट मिलने के बाद भी आंकड़ों में बेतहाशा बढ़ती संख्या निश्चय ही प्रशासन और आम नागरिकों को चिंता में डाल दिया है। शहर में आवागमन सहित कारोबार में चहल- पहल देखने को मिल रहा है। स्थिति भी सामान्य हो रहा है, लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े भयावह तस्वीर उत्पन्न कर रहा है। 2 गज की दूरी न रखना, न अपनाना व गाइडलाइन का पालन न करना, कोरोना केस का नतीजा सामने आ रहा है। प्रशासन भरसक कोशिश कर रहा है, लेकिन आंकड़ों की उछाल निश्चय ही संशय की स्थिति उत्पन्न कर रहा है।


आज जिले में 71 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। मतलब रिकवरी रेट ठीक है। अब तक जिले में 894 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में 19 लोगों की कोरोना से जहां मृत्यु हुई है, वहीं अभी 603 एक्टिव मरीज बने हुए हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल