यीडा ने दो आवेदकों को किया संस्थागत भूमि का आवंटन

 

 

 क्षेत्र के 196 लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर : डॉ. अरुणवीर सिंह

 

ग्रेटर नोएडा। लॉकडाउन में भी यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने विकास के काम को गति देने के लिए कमर कस ली है। शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुए साक्षात्कार के बाद दो आवेदकों को संस्थागत भूखंडों का आवंटन किया गया। इस आवंटन से प्राधिकरण क्षेत्र में 1134.59 लाख रुपये का निवेश आएगा। इसमें 196 रोजगार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। 

 

यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में गठित समिति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संस्थागत भूखंडों के आवंटन के लिए 04 आवेदकों का साक्षात्कार लिया। उनमें 02 आवेदक सफल रहे। उन्हें भूखंड का आवंटन कर दिया गया। इस दौरान प्राधिकरण कार्यालय में समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। 

 

डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जो दो सफल आवेदक हे, उनमें मेसर्स एसएलओपी फाउन्डेशन को नर्सरी स्कूल के लिए और लक्ष्य मेडिवर्ल्ड प्रा.लि. को हॉस्पिटल के लिए भूमि का आवंटन किया गया। उन्होंने बताया कि आवंटन पत्र ऑनलाइन प्रेषित किया जाएगा। इस आवंटन से क्षेत्र को 1134.59 लाख का निवेश मिलेगा। इससे 196 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा