विकास को गति देने को तैयार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, टेंडर जारी करने की तैयारी

 

 

- अथॉरिटी के सीईओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा

 

गे्रटर नोएडा। कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन में ठप पड़ी परियोजनाओं को गति देने के लिए मंगलवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्माण, विकास एवं सेवाओं से सम्बन्धित कार्यों के लिए योजना तैयार करने और निविदा की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की गाइड लाइन का हर हाल में पालन कराने का कहा। 

 

अथॉरिटी के एसीईओ केके गुप्त ने बताया कि परियोजना विभाग ने प्राधिकरण ने 3381.90 लाख रुपये के विकास कार्यों की 25 निविदायें जारी करने की तैयारी तेज कर दी है। इसमें आवश्यक निर्माण, विकास एवं सेवाओं से सम्बन्धित निविदा जारी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि निविदा की सभी औपचरिकताएं पूरी कर दो माह में काम शुरू होने की संभावना है। 

 

एसीईओ ने बताया कि वर्तमान में जिन निर्माण, विकास एवं अनुरक्षण कार्यों की निविदाएं जारी की जा रही हैं, उनमें सड़कों का निर्माण, रिसर्फेसिंग, चौड़ीकरण, सामुदायिक केंद्र मरम्मत, सेक्टर-ओमिक्रान-1 के 6 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का एक वर्ष का अनुरक्षण आदि का काम शामिल है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग निर्माण, विकास और आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित 82.06 करोड़ रुपये की 69 निविदायें जारी कर चुका है।
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल