पुराने नियम पर लौटा भारतीय रेल प्रशासन, अब 120 दिन पहले होगा ट्रेनों में आरक्षण

12 मई से चलने वाली राजधानी श्रेणी की 30 विशेष ट्रेनों में भी लागू होगा नियम

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 12 मई से चल रही राजधानी श्रेणी की 30 विशेष ट्रेनों और 01 जून से चलने वाली 200 विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेनों (कुल 230 ट्रेनों) के लिए जारी निर्देशों में संशोधन किया है। रेलवे ने सभी विशेष रेलगाड़ियों की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन करने का फैसला लिया है। इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामानों की बुकिंग की अनुमति होगी। यह बदलाव 31 मई की सुबह 8 बजे से ट्रेन बुकिंग के साथ लागू होगी।

तत्काल बुकिंग सड़क के साथ लगे स्टेशनों पर सीटों का तत्काल कोटा आवंटन इत्यादि जैसी अन्य शर्ते वैसे ही रहेंगी, जैसे नियमित चलने वाली ट्रेनों में होती हैं। इन निर्देशों को भारतीय रेलवे की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. इंडियनरेलवेडॉटजीओवीडॉटइन पर ट्रैफिक वाणिज्यिक निदेशालय के वाणिज्यिक परिपत्र के तहत भी देखा जा सकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण