लोकसभा अध्यक्ष ने जयंती पर दी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि 

 

 

सावरकर के विचार आज भी प्रासंगिक : ओम बिरला

 

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में स्वातंर्त्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी एवं संसदीय कार्य, भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा सांसद एवं लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए ओम बिरला ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि स्वातंर्त्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे। उनके क्रांतिकारी विचारों और ओजपूर्ण कविताओं ने देश के युवाओं को स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री बिरला ने कहा कि स्वातंर्त्यवीर श्री सावरकर की भारत माता के प्रति निस्वार्थ सेवा और बलिदान, राष्ट्र द्वारा सदैव याद रखा जाएगा।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल