इटावा में कोरोना संक्रमण ने बनाया अपनों को बेगाना

12 प्रवासी महिला व बच्चों के साथ 8 दिनों से पेड़ों के नीचे रहने को मजबूर 


इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रवासी मजदूरों से उनके ही परिजन कोरोना संक्रमण से भयभीत होकर दूरी बनाये हुए हैं। नतीजतन दर्जनों के आसपास लोग खेत खलिहान में शरण लिये हुए हैं।


घर लौटे प्रवासियों से उनके अपने ही दूरी बना रहे हैं। पहले गांव में घुसने से रोका और जब जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई फिर भी घर नहीं जाने दे रहे हैं। आठ दिन से करीब 12 प्रवासी महिला व बच्चों के साथ पेड़ों के नीचे लू के थपेड़ों में दिन और गर्मी के बीच रातें काट रहे को मजबूर हैं। इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरदासपुरा विजयपुरा के वीरपाल सिंह, अमरपाल, मानवेंद्र, देव सिंह, वीर सिंह, मलखान सिंह, राम खिलाड़ी, धर्मेंद्र परिवार के साथ करीब आठ दिन पहले अलग-अलग राज्यों से निजी साधनों से अपने गांव की सीमा पर पहुंचे थे। गुजरात के अहमदाबाद से आए सर्वेश के साथ पत्नी अंजू और दो बच्चियां भी हैं। अंजू गांव की बेटी है, लेकिन पिता ने बेटी, दामाद और नातिनों को घर में नहीं घुसने दिया। ग्रामीणों ने सभी प्रवासियों को गांव की सीमा पर ही रोक दिया और जिला अस्पताल जाकर जांच कराने को कहा। चार दिन पहले सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।


इसके बावजूद गांव के लोग किसी भी प्रवासी को घर नहीं जाने दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 14 दिन बीतने के बाद ही गांव घर जाने देंगे। घर के लोग सुबह और शाम टिफिन में लाकर भोजन और पानी दे जाते हैं। प्रवासी महिलाओं और बच्चों को लेकर लू के थपेड़ों और गर्म रातों में गांव के बाहर पेड़ों के नीचे पड़े हैं। सर्वेश ने कहा कि गांव की स्कूल में ठहराने के लिए कहा लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।


राम खिलाड़ी ने बताया कि उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले से आए हैं। यहां प्रधान और प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है। पेड़ों के नीचे रातें बिता रहे हैं। अहमदाबाद से लौटे टिूकी राजपूत ने बताया कि परिवार के लोग दोनों समय भोजन पहुंचा देते हैं, लेकिन घर जाने से रोक रहे हैं। प्रवासी वीर सिंह ने कहा कि आशा और प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। खुद अस्पताल जाकर जांच कराई, रिपोर्ट निगेटिव आ गई है फिर भी बाहर पड़े हैं। वीर सिंह ने कहा कि अगर स्कूल या सरकारी भवन खुलवा दिया जाए तो लू और आंधी से सुरक्षित तो रहेंगे।


इटावा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही है, उनसे कोरोना का किसी तरह का खतरा नहीं है। ऐसे लोगों को परिवार के लोग घरों में रखें। घर में ही 14 दिन सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात रख सकते हैं। प्रत्येक प्रवासी कोरोना संक्रमित नहीं है। सात हजार से अधिक लोग आए, जिसमें 27 प्रवासी ही पॉजिटिव निकले। लोग घबराएं नहीं, समझदारी और सावधानी से काम लें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल