हिन्दराइज फाउन्डेशन ने पीएम केयर के लिए  सौंपा 5.51 लाख का चेक

 

जिले के 213 सरकारी कार्यालयों में मैकिनकल सेनिटाइजर डिस्पेन्शर लगाएगी संस्था

 

नोएडा। हिन्दराइज सोशल वेलफेयर फाउन्डेशन ने मंगलवार को पीएम केयर में दान के लिए 5.51 लाख रुपये का चेक स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा को सौंपा। फाउन्डेशन ने भविष्य में भी जनहित के काम में योगदान करने का भरोसा दिया। 

 

हिन्दराइज फाउन्डेशन के संस्थापक नरेंद्र कुमार ने सांसद डॉ. को बताया कि उनका लक्ष्य गौतमबुद्वनगर जिले में 213 सरकारी कार्यालयों में मैकिनकल सेनिटाइजर डिस्पेन्शर लगाने का है। इसके अलावा जिले में 5 लाख फेस मास्क का भी  वितरण किया जाना है। इन सभी कार्यों में 43 लाख रुपये खर्च आएगा। नरेन्द्र कुमार ने डॉ. महेश शर्मा का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि आगे भी महामारी के उन्मूलन में एनजीओ अपना योगदान देता रहेगा।

 

इस मौके पर सुमन झा, मोनिशा चौधरी, अभिषेक कुमार, रोबिन भाटी, ओम प्रकाश मुकेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि सचिन वर्मा और पंकज कौशिक मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा