हिन्दराइज फाउन्डेशन ने पीएम केयर के लिए  सौंपा 5.51 लाख का चेक

 

जिले के 213 सरकारी कार्यालयों में मैकिनकल सेनिटाइजर डिस्पेन्शर लगाएगी संस्था

 

नोएडा। हिन्दराइज सोशल वेलफेयर फाउन्डेशन ने मंगलवार को पीएम केयर में दान के लिए 5.51 लाख रुपये का चेक स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा को सौंपा। फाउन्डेशन ने भविष्य में भी जनहित के काम में योगदान करने का भरोसा दिया। 

 

हिन्दराइज फाउन्डेशन के संस्थापक नरेंद्र कुमार ने सांसद डॉ. को बताया कि उनका लक्ष्य गौतमबुद्वनगर जिले में 213 सरकारी कार्यालयों में मैकिनकल सेनिटाइजर डिस्पेन्शर लगाने का है। इसके अलावा जिले में 5 लाख फेस मास्क का भी  वितरण किया जाना है। इन सभी कार्यों में 43 लाख रुपये खर्च आएगा। नरेन्द्र कुमार ने डॉ. महेश शर्मा का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि आगे भी महामारी के उन्मूलन में एनजीओ अपना योगदान देता रहेगा।

 

इस मौके पर सुमन झा, मोनिशा चौधरी, अभिषेक कुमार, रोबिन भाटी, ओम प्रकाश मुकेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि सचिन वर्मा और पंकज कौशिक मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि