बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, एक घायल गिरफ्तार

पुलिस से बचकर दिनदहाड़े 3 बदमाश मौके से फरार

 

ग्रेटर नोएडा। लॉकडाउन में थोड़ी सी ढील मिलते ही चोर-लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों के साथ जारचा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से जख्मी हो गया। जबकि उसके तीन साथी चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से लूटी गई मोटर साइकिल, एक झोले में नकली असली तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश मोहित को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

 

डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर जारचा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गाजियाबाद क्षेत्र से मोटर साइकिल लूटकर भाग रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। कुछ ही देर में वहां दो बाइक पर सवार 4 संदिग्धों को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन, वे पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी होकर गिर गया। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी मोहित के रूप में हुई है। उसे नोएडा के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

 

राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके से फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। मौके से पुलिस ने लूटी गई बाइक के अलावा एक झोले में रखा डंडा, एक नकली और एक असली तमंचा बरामद किया है। डंडे में खून लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि इसी डंडे से हमला कर बदमाशों ने बाइक लूटी थी। मौके से बरामद दूसरी बाइक भी चोरी की है। ये बदमाश काफी समय से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल