25 फीट गहरे सीवर में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, पुलिस ने जान बचाई 

25 फीट गहरे सीवर में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, पुलिस ने जान बचाई 

 पुलिस अफसरों के साथ आम जनता भी कर रही है जवानों की सराहना 

 

नोएडा। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। यह कहावत तो सबने सुनी होगी। लेकिन, गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया। पुलिसकर्मियों ने 25 फीट गहरे सीवर में गिरी 1.5 साल की बच्ची की जान बचाई। बच्ची को इलाज के लिए भंगेल के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है। अब वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस अफसरों के साथ ही आम लोग भी पुलिस के जवानों की सराहना कर रहे हैं। 

 

थाना सेक्टर-49 के तहत चलने वाली पीआरवी को बाल कृष्ण पाल नाम के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि सैमसंग कम्पनी, गौर सिटी सोसायटी के पास सड़क के किनारे बने 25 फीट गहरे सीवर में 1.5 साल की बच्ची गिर गई है। उसे निकालने के लिए पुलिस की सहायता चाहिए। इस सूचना पर पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बड़े सीवर में गिरी बच्ची को बाहर निकाल लिया। पुलिस के जवानों ने बच्ची को भंगेल स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया। सीएचसी में तैनात डॉक्टर के मुताबिक अब बच्ची की जान को काई खतरा नहीं है। 

 

थाना सेक्टर-49 की पुलिस अब बच्ची को उसके माता-पिता तक पहुंचाने पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस मामले की पुलिस अफसरों के अलावा स्थानीय लोग भी जवानों की सहराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस के जवानों ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो बच्ची के जीवन को खतरा हो सकता था। 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा